बैंक से पैसे कैसे कमाए|Bank se paise kaise kamaye?

 बैंक से पैसे कैसे कमाए?


आज के समय में पैसा कमाने के कई सारे तरीके है ऑनलाइन व ऑफलाइन है आज की सबसे बेसिक बुनियाद व ज़रूरत पैसा ही पूरा करता है तो ऐसे में हमारे सामने सवाल उठता है पैसा कैसे कमाए|

बैंक से पैसे कैसे कमाए?


हम बैंक का इस्तेमाल मनी को निकालने व डालने के लिए करते है इसके आलावा ये हमें ब्याज के चलते इनकम पैसा देता है तो अगर आप बैंक से पैसे कमाने के तरीको को ढूढ़ रहे है है तो आपको बतायेगे कि बैंक से पैसे कैसे कमाए तो आज का लेख आपको बैंक से होने वाली इनकम के मुख्य तरीको की जानकारी देंगे तो बिना देरी के लेख को शुरू करते है|

1- बैंक में नौकरी करके पैसे कमाए?

आज के समय में नौकरी कई जगहों पर लोग करते है और पैसा कमाते है यदि आप बैंक को केवल पैसा डालने व निकालने के लिए इस्तेमाल करते है तो आप गलत है आप बैंक में नौकरी करके भी पैसे कमा सकते है|

हाँ आपको बैंक में नौकरी करने के लिए कुछ विशेष योग्यता होनी ज़रूरी है अगर आप बैंक की योग्यता को पूरा करते है तो आप बैंक में इंटरव्यू देकर बैंक में नौकरी प्राप्त कर सकते है और पैसा कमा सकते है|

बैंक में नौकरी करके आपको सम्मान के साथ धन भी मिलता है इसलिए ये काफ़ी बेहतर विकल्प है नौकरी का|बैंक में आपको महीने के पहले दिन ही अच्छी इनकम प्राप्त हो जाती है आप बैंक की नौकरी पाने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट freejobalert.com पर जाकर किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते है और आपकी योग्यता व मेहनत व लगन से आसानी से अच्छी नौकरी मिल सकती है|

बैंक में नौकरी पाने के लिए क्या करें?


बैंक की नौकरी आपको अगर पानी है तो आप ऑनलाइन बैंक की वेबसाइट पर जाकर वहा अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी को ढूढ़ सकते है अगर जॉब है तो आप वहा आवेदन कर सकते है अगर सिलेक्शन हो जाता है तो आप बैंक से अच्छा पैसा कमा सकते है वहा नौकरी करके|



2- बचत खाता खुलवाकर पैसा कमा सकते है?


बैंक में लेन देंन के आलावा भी कई कार्य होते है जब आप बैंक में अपना बचत खाता ओपन करवा लेते है तो बैंक में जमा करने पर बैंक आपको निश्चित दर पर जमा राशि पर ब्याज देना शुरू कर देता है|

मान लीजिये आपके खाते में 2 लाख रूपए जमा है बैंक हर साल आपको 2 % ब्याज की दर से पैसा देती है जो 4000 रूपए हो जाता है इससे भी आपकी एक फिक्स इनकम हो जाती है अधिक राशि जमा करने पर आपको अधिक ब्याज राशि प्राप्त हो जाती है|

3- बैंक से FD करके पैसे कमाए?


आज के समय में FD काफ़ी अच्छा पैसा कमाने का तरीका है आपको इसमें 5 से 6 % की ब्याज देरी से पैसा मिल जाता है जो पूरी तरह से सुरक्षित होता है|FD में ये होता है कि आपको एक निश्चित समय सीमा के लिए बैंक पैसा जमा करना पड़ता है|

वे समय अवधि 1 साल व 5 साल की हो सकती है यानि अगर आपने 5 लाख रूपए FD में जमा कर दिए है तो आपको ब्याज राशि FD में जमा कर दिए है तो आपको ब्याज राशि फलस्वरुप मिल जाती है हाँ बीच में अगर आप FD का पैसा निकाल लेते है तो आपको उसका ब्याज नहीं मिलती है जो निश्चित हुई है जो मिलनी चाहिए|



4- CSC सेंटर से पैसे कमाए?


आज के समय में CSC सेंटर सभी जगह मौजूद हो गए है गावों में इसकी अधिकता काफ़ी ज़्यादा है क्यूंकि यहां परसभी तरह के दस्तावेजो का काम होता है जैसे पेन कार्ड बनवाना हो,पैसे भेजनें हो या किसी ग्राहक के खाते में पैसे चेक करना आदि कार्य हो|

आप पैसे ट्रांसफर करने के के चार्ज ले सकते है गांव देहात में अभी भी बैंको की संख्या काफ़ी कम है तो ऐसे में CSC सेंटर काफ़ी अच्छा है अगर आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी है तो आप इन सेंटर को खोल सकते है सरकार भी इसको खोलने में सहायता करती है|

5- बैंक बीमा एजेंट बनकर पैसे कमाए?


आज के समय में बैंक कार्य भी बढ़ गए है ज़रूरत है हिसाब से बबक बीमा कार्य भी कर रहे है ऐसे में अगर आप इच्छुक है तो बैंक के बीमा करके कमिशन से पैसे कमा सकते है|



6- लोगो से लोन दिलवाकर पैसे कमाए?


आप बैंक से लोगो को लोन दिलवाकर भी अच्छा पैसा कमा सकते है आपको कुछ लोगो को लोन की जानकारी देनी होती है उनको लोन चाहिए तो आप लोन दिलवाकर अच्छा कमिशन कर सकते है|

7- एटीएम लगवाकर पैसे कमाए?


अगर आपके पास ऑन रोड या स्थान है दुकान खाली है तो आप एटीएम मशीन लगवा सकते है बैंक एटीएम लगवाने के आपको अच्छा पैसा देता है अगर आप एटीएम को लगाना चाह रहे है स्थान खाली है तो आप पैसे कमा सकते है|

8- बैंक में गार्ड की नौकरी करके पैसे कमाए?


बैंक के बाहर एक सुरक्षा कर्मचारी को बैंक ज्वाइन करवाते है जिससे बैंक की सभी बाहरी गतिविधियों व लोगो पर ध्यान दिया जा सके तो बैंक ऐसे में उनको पैसा देती है|अगर आप बैंक में इस तरह की नौकरी करने के इच्छुक है तो आप पैसे कमा सकते है बैंक में ये कार्य करके|

9- एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए

आज एयरटेल मोबाइल सेक्टर में जिओ के बाद काफ़ी आगे हो गया है आप वे एयरटेल पेमेंट बैंक को भी कार्य कर रहा है जो लोग मोबाइल या ट्रांसफर से सम्बंधित कार्य करते है वे एयरटेल पैमेंट बैंक लेते है वे ग्राहक के पैसे को ट्रांसफर करते है मोबाइल रिचार्ज करते है जिससे उनको कुछ कमिशन मिलता है और अच्छा पैसा कमा सकते है|

10- क्रेडिट कार्ड बनवाकर पैसे कमाए?

आज के समय में पैसे की समस्या काफ़ी अधिक है नौकरी में पैसा निश्चित मिलता है जिससे अगर कुछ शॉपिंग कर लेते है तो आपका बजट बिगड़ जाता है|तो ऐसे में हमारे पास क्रेडिट कार्ड लेने का ऑप्शन बचता है ये निश्चित समय के लिए बैंक कुछ पैसा ब्याज दर पर लोगो को देता है|

आप बैंक के क्रेडिट कार लोगो को बनवाकर पैसे कमा सकते है बैंक कुछ लोगो को चुन लेते है कमिशन देते है इससे वे कार्ड लोगो को बनाकर पैसे कमा सकते है|


11)- पैसे कमाने के लिए बैंक का चुनाव कैसे करें बताये?


आपको उन्ही बैंको को चुनना है जो अच्छा कमिशन देते हो ऐसे में सरकारी बैंको की कमिशन दर कम होती है प्राइवेट बैंक की अधिक होती है आपको इसमें से बैंक का चुनाव करना है आपको जो ज़्यादा पैसा दे वे बेस्ट है|

12- लोन रिकवरी एजेंट बनकर पैसे कमाए?


आज के समय में क्रेडिट कार्ड व लोन सभी लोग ले रहे है लेकिन कभी कभी किसी कारण से कुछ लोग बैंक के क्रेडिट कार्ड की पेमेंट व इंस्टालमेंट को नहीं भरने में असमर्थ हो जाते है|ऐसे में बैंको का पैसा काफ़ी रुक जाता है और वे उन पैसो की रिकवरी करने के लिए कुछ लोगो को hire करती है उनको कमिशन देती है ये कमिशन एजेंट पैसा वसूलती है और बैंक को उनका पैसा दिलवाती है है और बैंक इस पर कुछ परसेंट कमिशन देता है रिकवरी एजेंट को|आज के समय में काफ़ी जॉब इस प्रकार की निकल रही है|


FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रशन 1)- बैंक अपनी कमाई कैसे करता है?

उत्तर-बैंक अपनी कमाई ब्याज और कमिशन से करता है|


प्रश्न 2- बैंक में पैसा कैसे बढ़ता है?

उत्तर-बैंक में आप अधिक अवधि के लिए पैसा छोड़ेगे तो आपको पैसा ब्याज दर से बढ़ता है|


प्रश्न 3)- बैंक में कितने रूपए रखने चाहिए?

उत्तर -आपको अपने खाते में कम से कम धन राशि 2000 तो रखनी ही चाहिए|

निष्कर्ष- conclusion 


इस लेख में हमने आपको बैंक से पैसे कैसे कमाए अगर देखे तो आप बैंक में नौकरी करके पैसे कमा सकते है, FD से पैसे कमा सकते और एटीएम मशीन लगाकर भी पैसे कमा सकते है आदि अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें ताकि लोगो को जानकारी मिले|

                                                      आपका....... मित्र 






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.